एप्पल का iMac Pro भारत में हुआ उपलब्ध

  • एप्पल का iMac Pro भारत में हुआ उपलब्ध
You Are HereGadgets
Monday, February 12, 2018-9:46 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एप्पल भारत में iMac Pro को उपलब्ध करा दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत में एप्पल के अधिकृत रिटेलर्स को iMac Pro के यूनिट्स मिलने शुरू हो गए हैं और कंपनी ने भारत में iMac Pro की कीमत 4,15,000 रुपए रखी है।iMac Pro नए स्पेस ग्रे फिनिश में ग्राहकों को उपलब्ध होगा। वहीं न्यूमेरिक की-बोर्ड के साथ मैजिक की-बोर्ड भी साथ आएगा और इसके अलावा स्पेस ग्रे मैजिक ट्रैकपैड 2 को भी iMac Pro के साथ ऑर्डर किया जा सकता है।

 

iMac Pro

कंपनी ने iMac Pro में वाइड कलर (P3) गेमट के लिए सपोर्ट के साथ 27-इंच 5K (5120x2880 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। ये टर्बो बूस्ट (अप टू4.2GHz) और 19MB cache के साथ 8-कोर 3.2GHz Intel Xeon W वर्कस्टेशन क्लास चिप से लैस है।

PunjabKesari

मेमोरी

iMac Pro में 32GB 2666MHz DDR4 ECC मेमोरी और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 8GB HBM2 मेमोरी के साथ AMD Radeon Pro Vega 56 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी

एप्पल ने इसमें 802.11ac Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक , SDXC कार्ड स्लॉट, 10Gb Ethernet पोर्ट, चार USB 3 (Type-A) पोर्ट और DisplayPort 1.2 के सपोर्ट वाला चार Thunderbolt 3 (USB Type-C) पोर्ट, , Thunderbolt (अप टू 40 Gbps) और USB 3.1 Gen. 2 (अप टू 10 Gbps) सपोर्ट से लैस किया है। अब देखना होगा कि एप्पल के इस डिवाइस को भारत से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News