Celkon से साझेदारी कर एयरटेल ने पेश किया सस्ता 4G स्मार्टफोन

  • Celkon से साझेदारी कर एयरटेल ने पेश किया सस्ता 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, October 30, 2017-3:03 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलिकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अभी मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी कार्बन के साथ साझेदारी कर भारत में कार्बन A40 Indian phone पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने Celkon के साथ साझेदारी कर 'Celkon Smart 4G' के नाम से नया फोन पेश किया है। कंपनी ने इस फोन की इफेक्टिव कीमत 1349 रुपए है। 

6000 रुपए का रिचार्ज कराना है जरुरी

आपको बता दें कि 'Celkon Smart 4G' फोन की असली कीमत 2849 रुपए है, जिसका मतलब है फोन को खरीदते हुए ग्राहकों को पूरे 2849 रुपए देने होंगे, जिसके बाद 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यानी कि फोन की कीमत ग्राहकों को 1349 रुपए की पड़ेगी। 

 

कैसे मिलेगा कैशबैक

कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 169 रुपए का रिचार्ज अगले 36 महीनों तक कराना होगा।  शुरू के 18 महीनों में 500 रुपए और अगले 18 महीनों में 1000 रुपए का रिफंड ग्राहकों को मिल जाएगा। 

 

प्लान

एयरटेल के 169 रुपए प्लान के तहत ग्राहकों को 500एमबी डाटा प्रति दिन मिलेगा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दी जाएगी। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।


Latest News