एयरटेल का नया ऑफर, इन रिचार्ज पर फ्री में मिलेगा 6GB तक डेटा

  • एयरटेल का नया ऑफर, इन रिचार्ज पर फ्री में मिलेगा 6GB तक डेटा
You Are HereGadgets
Friday, July 24, 2020-2:07 PM

गैजेट डैस्क: एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 'फ्री डेटा कूपन्स' ऑफर लॉन्च किया है जिसके तहत कंपनी 6GB तक का डाटा फ्री में उन ग्राहकों को देगी जोकि एयरटेल थैंक्स एप्प के जरिए 219 या इससे ऊपर के अनलिमिटेड प्लान्स का रिचार्ज कराएंगे। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर केवल कुछ प्री-सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ऑफर जीतने की जानकारी यूजर्स को उनके रिचार्ज नंबर पर SMS के जरिए मिलेगी और यूजर को बेनेफिट्स पाने के लिए उसी दिन रिचार्ज कराना होगा।

यूजर्स को डेटा कूपन्स के जरिए 6GB तक का डाटा फ्री में मिलेगा और इसे 84 दिनों तक उपयोग किया जा सकेगा। एयरटेल का कहना है कि यूजर्स My Airtel एप्प में डेडिकेटेड 'My Coupons' सेक्शन पर जाकर कूपन्स क्लेम कर सकते हैं। 399 रुपये, 449 और 558 रुपये के प्लान रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को 1GB डेटा के चार कूपन मिलेंगे, इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की होगी। इसके अलावा 598 और 698 रुपये के प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 1GB डेटा के 6 कूपन्स मिलेंगे। यानी, इन प्लान में फ्री में 6GB डेटा मिलेगा, इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी।


Edited by:Hitesh