Aircel ने पेश किया नया प्लान,  इन यूजर्स को मिलेगा 30 जीबी डाटा

  • Aircel ने पेश किया नया प्लान,  इन यूजर्स को मिलेगा 30 जीबी डाटा
You Are HereGadgets
Tuesday, July 18, 2017-12:19 PM

जालंधरः जियो को चुनौती देने के लिए एयरसेल ने सोमवार को 333 रुपए वाला नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को आरसी 333 का नाम दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने यह प्लान सिर्फ कर्नाटक यूजर्स के लिए ही पेश किया है।

बता दें कि एयरसेल के सभी 2जी, 3जी या 4जी हैंडसेट यूज़र इस ऑफर का फ़ायदा उठा सकते हैं। लेकिन इंटरनेट स्पीड 3जी तक सीमित रहेगी। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए बिना किसी डेली लिमिट के 30 जीबी डाटा की सुविधा दी जाएगी। याद दिला दें कि, एयरसेल ने पिछले हफ्ते एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया था जिसकी कीमत 348 रुपये थी। इस ऑफर के तहत यूज़र को 84 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दिया गया है। यानी इस पैक में कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा।


Latest News