Tuesday, July 18, 2017-12:17 PM
जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ziox ने आज अपने लेटेस्ट वाई-फाई से लैस फीचर फोन ‘S333 Wi-Fi’ को भारत में लांच किया। कंपनी ने इस फोन को महज 1,993 रुपए में पेश किया है। इस फोन को डुअल सिम सपोर्ट के साथ सिलेंडर बॉडी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस फोन को ऑफलाइन सभी स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।इस नए डिवाइस के लांच के समय Ziox मोबाइल्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर दीपक काबू ने कहा, “एस 333 वाई-फाई लांच सुविधा फोनों की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। Ziox अपने बजट वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है जो सबसे अच्छी कार्यक्षमता के साथ आते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.4-इंच डिसप्ले 3D UI इंटरफेस के साथ है। इसके साथ ही इसमें प्रीमियम स्मार्ट फीचर हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,750mAh की बैटरी है। Ziox एस 333 वाई-फाई में तेजी से इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए एज/जीपीआरएस समर्थन दिया गया है। इसके साथ ही आप इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, यह कई भाषाओं और रिकॉर्डिंग के साथ एक वायरलेस एफएम रेडियो का समर्थन करता है।