एयरटेल लाया नया प्लान, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा

  • एयरटेल लाया नया प्लान, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा
You Are HereGadgets
Monday, June 18, 2018-12:27 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नए टैरिफ प्लान को लांच किया है। कंपनी ने इस प्रीपेड प्लान की कीमत 597 रुपए रखी है। इस टैरिफ प्लान में कंपनी यूजर्स को वॉयस कॉलिंग, डाटा के साथ SMS बेनिफिट भी दे रही है। कंपनी का यह टैरिफ अभी चुनिंदा मार्केटों में ही उपलब्ध है।

 PunjabKesari

597 रुपए का प्लानः

इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 100SMS और 10 जीबी डाटा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल (बिना एफयूपी लिमिट) का भी लुफ्त उठा सकेंगे। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को डाटा बहुत कम मिल रहा है, लेकिन कंपनी ने यह प्लान वॉयस कॉलिंग यूजर्स को देखते हुए तैयार किया है। 

PunjabKesari

वहीं, हाल ही में जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने 99 रूपए के पैक में बदलाव किया था। इसमें कुल 2 जीबी डाटा के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS दिए जा रहे है। यानी इस पैक में कुल 2,800 SMS मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं एयरटेल अपने इस पैक में जियो के मुकाबले 2500 SMS ज्यादा दे रहा है।

 


Latest News