100 रुपए से भी कम कीमत में ये कंपनियां दे रही है कई अॉकर्षक अॉफर

  • 100 रुपए से भी कम कीमत में ये कंपनियां दे रही है कई अॉकर्षक अॉफर
You Are HereGadgets
Monday, June 18, 2018-10:44 AM

जालंधरः अाज के समय में Jio, Airtel और Vodafone जैसे कंपनियां मार्केट में कई तरह के प्लान्स पेश कर रही है। वहीं, रिलायंस जियो ने हाल ही में यूजर्स के लिए डबल धमाका अॉफर पेश किया है, जिसमें 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इन तीनों कंपनियों ने यूजर्स के लिए 100 रुपए से भी कम कीमत में कई प्लान्स पेश किए है, जिनमें यूजर्स को काफी फायदा मिल रहा है। अाइए जानते है इन प्लान्स के बारें मेंः

 

रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्सः

19 रुपए का प्लानः

इसमें यूजर्स को एक दिन के लिए 0.15 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 20sms भी फ्री की सुविधा मिलेगी।  

 

52 रुपए का प्लानः

इस प्लान में यूजर्स को 1.05 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को 70sms के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा 7 दिनों के लिए मिल रही है। 

 

98 रुपए का प्लानः

98 रूपये का रिचार्ज अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 300sms की सुविधा मिलेगी। 28 दिनों की वैधता में यूजर्स को 2 जीबी डाटा मिल रहा है। 


एयरटेल के प्लान्सः

98 रुपये का प्लानः

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 4 जीबी डाटा मिलता है। 

 

99 रुपये का प्लानः

इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल व रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें 100sms और 1 जीबी डाटा मिलता है। 

 

वोडाफोन के प्लान्सः

21 रुपए का प्लानः

इसमें यूजर्स को एक घंटे के लिए 3जी/4जी डाटा मिल रहा है। 

 

29 रुपए का प्लानः

इस प्लान मे यूजर्स को 150 एमबी डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 

 

37 रुपए का प्लानः

इसमें यूजर्स को 5 दिनों की वैधता के साथ यूजर्स को 375 एमबी डाटा 2जी/3जी/4जी स्पीड के साथ मिलता है। 375 एमबी के बाद हर 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे। 

 

46 रुपए का प्लानः

इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 500 एमबी डाटा 2जी/3जी/4जी स्पीड के साथ मिलता है।  


Latest News