Akai ने भारत में लांच किया 4K ULTRA HD Smart LED TV

  • Akai ने भारत में लांच किया 4K ULTRA HD Smart LED TV
You Are HereGadgets
Thursday, September 28, 2017-11:09 AM

जालंधरः जापान की इलेकट्रोनिक कंपनी अकाई ने भारत में अपना नया टीवी. 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस टीवी. की कीमत 59,990 रुपए रखी है और यह कल से सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 

 

4K ULTRA HD Smart LED TV के स्पेसिफिकेशन

 

टीवी. में 50 इंच की अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3840 × 2160 पिक्सल्स है। अकाई का यह स्मार्ट टीवी. एंड्रॉइड मार्शमॉलो 6.0 पर आधारित है। स्टोरेज के लिए इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

 

इसके अलावा इसमें में एक इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी भी है जो उपभोक्ताओं को वेबसाइटों के माध्यम से सर्फ करने, वीडियो देखने सामाजिक रूप से जुड़े रहने और एप्प स्टोर पर खेल खेलने की अनुमति देती है।

 

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें यूएसबी, HDMI ports जो टीवी को कंप्यूटर से कनेक्ट करता है, गेमिंग सिस्टम, डीवीडी प्लेयर जैसी सुविधाएं दी गई है। 


Latest News