एलेक्सा की सपोर्ट के साथ अमेज़न ने भारत में लॉन्च किए अपने नए इको बड्स

  • एलेक्सा की सपोर्ट के साथ अमेज़न ने भारत में लॉन्च किए अपने नए इको बड्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 24, 2022-2:25 PM

गैजेट डेस्क: अमेज़न ने अपने ट्रू वायरलेस इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इन लेटेस्ट ईयरबड्स को नॉयस कैंसिलेशन और हैंड्स फ्री Alexa की सपोर्ट के साथ लाया गया है। अमेज़न की वेबसाइट पर इन्हें 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। Amazon Echo Buds 2nd Gen को अभी आकर्षक कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत डिवाइस के वायर्ड चार्जिंग ऑप्शन की है, जबकि इसके वायरलेस चार्जिंग केस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट्स पर 1000 रुपये का डिस्काउंट सीमित समय के लिए दिया जा रहा है और इसे फिलहाल 10,999 रुपये में Amazon से खरीदा जा सकता है।

कुछ चुनिंदा फीचर्स

  • Amazon Echo Buds 2nd Gen को एंड्रॉयड और iOS दोनों स्मार्टफोन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इनमें बेहतर वॉयस रिकॉग्नाइजेशन के लिए तीन-तीन माइक्स दी गई हैं। इनमें हैंड फ्री एक्सेस मिलता है और यूजर्स इसकी मदद से गूगल असिस्टेंट और सिरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से इनमें बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
  • एलेक्सा की मदद से यूजर्स म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। साथ ही ऑडियो बुक सुन सकते हैं, वेदर अपडेट से लेकर कॉल करने तक कई काम कर सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News