अमेजॉन फ्रीडम सेल का आज है आखिरी दिन, उपलब्ध किए गए ये बेस्ट गेमिंग मॉनिटर

  • अमेजॉन फ्रीडम सेल का आज है आखिरी दिन, उपलब्ध किए गए ये बेस्ट गेमिंग मॉनिटर
You Are HereGadgets
Tuesday, August 11, 2020-4:52 PM

गैजेट डैस्क: अमेजॉन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन है। आप इस सेल में मोबाइल, स्पीकर, लैपटॉप आदि कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले मॉनिटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने फीचर्स और ऑफर की जा रही कीमत के कारण हमारी इस लिस्ट में जगह मिली है।

Lenovo D24-10

PunjabKesari

लीनोवो का यह गेमिंग मॉनिटर 23.6 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसका रिज़ॉल्यूशन फुल HD है और इसका व्यूइंग एंगल 170 डिग्री है। फ्लिकरफ्री डिस्प्ले वाला यह मॉनिटर आपको 8,349 रुपये में मिल जाएगा।

LG 22MP68VQ

PunjabKesari

इस मॉनिटर को 22 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है जोकि बॉर्डरलेस है। इसमें 1 VGA, 1 HDMI, 1 DVI, 1 Audio और 1 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। इसे अभी 7,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध किया गया है।

Samsung LC24F390FHWXXL

PunjabKesari

इस मॉनिटर की डिस्प्ले 23.5 इंच की है जोकि फुल एचडी है। यह मॉनिटर 1920×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इस मॉनिटर को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

BenQ GW2480

PunjabKesari

BenQ का GW2480 मॉडल मॉनिटर 10000 रुपये से कम में काफी बेहतर माना जा सकता है। इसमें 23.8 इंच की फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है और इसकी कीमत 9,490 रुपये है।


Edited by:Hitesh

Latest News