अगले महीने की इस तारीख से महंगी हो जाएगी Amazon Prime सर्विस!

  • अगले महीने की इस तारीख से महंगी हो जाएगी Amazon Prime सर्विस!
You Are HereGadgets
Wednesday, November 24, 2021-6:51 PM

गैजेट डेस्क: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने अपने मेंबरशिप प्लान की कीमत में अगले महीने से बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अमेजन प्राइस सब्सक्रिप्शन की नई कीमतें 14 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। Amazon Prime का एनुअल प्लान 14 दिसंबर के बाद 1,499 रुपये का हो जाएगा जोकि अभी 999 रुपये में आता है। इसका मतलब यह है कि इसकी कीमत में 500 रुपये का इजाफा हो जाएगा।

इसके तीन महीने वाले प्लान के लिए आपको 329 रुपये की जगह 459 रुपये देने होंगे, वहीं मंथली प्लान 129 रुपये की बजाय 179 रुपये में मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ी हुई कीमतों का असर उन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा जिन्होंने Amazon Prime मेंबरशिप प्लान के लिए ऑटो रिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट किया है।


Edited by:Hitesh

Latest News