Friday, January 21, 2022-11:04 AM
गैजेट डेस्क: अमेज़न पर मोबाइल सेविंग डेज़ सेल शुरू हो गई है जोकि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में आप किफायती कीमत पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। अमेज़न की इस सेल में Apple iPhone XR के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 34,999 रुपये में उपलब्ध कर दिया गया है, वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
मिल रहे ये ऑफर्स
Apple iPhone XR पर नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है और इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जोकि अधिक से अधिक 14,900 रुपये निर्धारित किया गया है।
आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone XR को वर्ष 2018 में लॉन्च किया था। इस फोन को 6.1 इंच की LCD लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ लाया जाता है जोकि नॉच डिस्प्ले है। इसमें A12 बायोनिक प्रोसैसर मिलता है। फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा और यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 2942 mAh की बैटरी मिलती है।
Edited by:Hitesh