50MP मेन कैमरे के साथ जल्द भारत में लॉन्च होगा Nokia G21 स्मार्टफोन

  • 50MP मेन कैमरे के साथ जल्द भारत में लॉन्च होगा Nokia G21 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, January 20, 2022-5:03 PM

गैजेट डेस्क: नोकिया जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया जी-सीरीज़ का यह फोन Nokia G21 होगा जिसे कि अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

माना जा रहा है कि इस फोन को ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया जाएगा जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन में 5050mAh की बैटरी मिलेगी जोकि क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। नया फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Nokia G20 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

Nokia G21 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई होगी जोकि 1600x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा, हालांकि प्रोसेसर के मॉडल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ये फोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS, A-GPS, ग्लोनास, Beidou और टाईप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News