भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई स्मार्ट प्लग, बोलकर कर सकते हैं कंट्रोल

  • भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई स्मार्ट प्लग, बोलकर कर सकते हैं कंट्रोल
You Are HereGadgets
Thursday, June 25, 2020-1:32 PM

गैजेट डैस्क: मोबाइल एक्सेसरीज़ निर्माता भारतीय कंपनी एम्ब्रेन ने स्मार्ट प्लग्स ASP-10 और ASP-16 की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी खासियत है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर इन्हें इंटरनेट के जरिए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। ASP-10 प्लग की कीमत 899 रुपये और ASP-16 की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है।

गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट

इन दोनों स्मार्ट प्लग्स में वाई-फाई की सपोर्ट दी गई है। स्मार्ट प्लग्स ASP-10 और ASP-16 में अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और क्लाउड सर्विस आईएफटीटीटी की सपोर्ट भी मिलेगी। इन स्मार्ट प्लग्स के डिजाइन को काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है और इनका इस्तेमाल छोटे और मीडियम आकार के इलेक्ट्रिकल अप्लाएंसेस के लिए हो सकता है।  

एम्ब्रेन स्मार्ट लाइफ एप्प से कर सकते हैं इन्हें कंट्रोल

इस प्लग्स को एम्ब्रेन स्मार्ट लाइफ एप्प से कंट्रोल किया जा सकता है। इस एप्प में मल्टीपल डिवाइस कंट्रोल फीचर भी मौजूद है। ये प्लग आपको बता सकते हैं कि लैपटॉप और फोन को चार्ज करने में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई। ये प्लग वोल्टेज में अचानक बढ़ोतरी होने और ओवरचार्जिंग होने पर भी डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News