यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई 4K SMART TV, जानें कीमत

  • यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई 4K SMART TV, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, June 25, 2020-4:48 PM

गैजेट डैस्क: ग्रेटर नोएडा में स्थित दाईवा इलैक्ट्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने दो नए SMART TV’s को लॉन्च कर दिया है। इनमें 65 इंच (D65QUHD-M10, 165cm) और 55 इंच (D55QUHD-M10, 140cm) 4K UHD स्मार्ट टीवी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन TV’s में कंपनी ने इंटेलीजेंट UI द बिग वॉल फीचर दिया है जिसके जरिए बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री लाइव न्यूज स्ट्रीमिंग की सुविधा आपको मिलेगी। टीवी में डोकुबे, एपिक ऑन, अलजजीरा नेटवर्क, गेमप्लेक्स और फ्लिक्सट्री एप्प को भी बिना कोई शुल्क दिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कीमत:

इनमें से 65 इंच (D65QUHD-M10, 165cm) के टीवी की कीमत 51,990 रुपये वहीं 55 इंच (D55QUHD- M10, 140cm) के टीवी की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। 

16 भाषाओं की सपोर्ट

इन दोनों TV’s के साथ 16 भाषाओं की सपोर्ट दी गई है। इनमें आपको 10,000 से भी अधिक मूवीज के साथ 1700000+ से भी ज्यादा घंटों का कंटेंट मिलेगा। इन स्मार्ट टीवी के साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है।

टॉप 4 फीचर्स:

1. इन दोनों TV’s में एंड्रॉयड 9.0 टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

2. टीवी की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 4K UHD (3840x2160) पिक्सल है जो क्वॉन्टम ल्युमिनिट टेक्नोलॉजी और HDR10 को सपोर्ट करता है।

3. टीवी में शानदार साउंड क्वॉलिटी के लिए dbx-tv ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें बिल्ट इन साउंडबार के साथ 20 वॉट के स्पीकर्स भी लगे हैं। 

4. AI की सपोर्ट के साथ टीवी में हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, वूट, सन एनएक्सटी, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब एप्स की सपोर्ट भी मिलेगी।

TV’s के स्पैसिफिकेशन्स:

प्रोसैसर A55 क्वॉडकोर
रैम 2GB
रोम 16 GB
कनैक्टिविटी 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB, वाईफाई, 1 ऑप्टिकल आउटपुट, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी और स्क्रीन मिररिंग के लिए ई-शेयर की सुविधा

 


Edited by:Hitesh

Latest News