डर के साएं में चाइनीज़ कंपनियां, छुपा रही हैं अपना Logo

  • डर के साएं में चाइनीज़ कंपनियां, छुपा रही हैं अपना Logo
You Are HereGadgets
Thursday, June 25, 2020-6:48 PM

गैजेट डैस्क: चीनी कंपनी शाओमी ने अपने लोगो और साइन बोर्ड्स को 'Made in India' Logo से कवर करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शॉप में काम करने वाले वर्कर्स को भी शाओमी के लोगो वाली यूनीफॉर्म ना पहनने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर चल रहे एंटी-चाइना कैंपेन की आड़ में दुकानदारों को नुक्सान ना हो इसलिए ऐसा किया जा रहा है। यही वजह है कि कंपनी ने  अपने लोगो को 'मेड इन इंडिया' ब्रैंडिंग से ढकने का फैसला किया है।

Economictimes की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) की ओर से चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रैंड्स को एक लेटर लिखकर कहा गया है कि उनकी दुकानों और प्रॉडक्ट्स को मिल रहीं धमकियों के चलते उन्हें ब्रैंडिंग छुपानी या अब हटानी ही पड़ेगी।

इन शहरों में शुरू हो गया बोर्ड हटाने का काम

शाओमी की ओर से दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, आगरा और पटना जैसे सभी शहरों में रिटेल साइन ढक दिए गए हैं, क्योंकि अब लोगों ने दुकानों और स्टोर्स को नुकसान पहुंचाए जाने से जुड़ी धमकियां दे दी हैं ऐसे में कोई और चारा नहीं है।

बाकी चीनी कंपनियां भी हटा दें बोर्ड

शाओमी के अलावा AIMRA की ओर से ओप्पो, वीवो, रियलमी, वनप्लस, लेनोवो-मोटोरोला और हुआवेई को भी लेटर लिख कर कहा गया है कि वे रिटेलर को उनकी ब्रैंडिंग वाले साइनबोर्ड्स हटाने या छुपाने की अनुमति दें। इसमें कहा गया है कि ऐसे बोर्ड्स से होने वाले डैमेज की जिम्मेदारी रिटेलर की नहीं होगी क्योंकि इस वक्त हालात नियंत्रण में नहीं हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News