चीन से भारत लाया जा रहा था एप्पल और अन्य अमेरिकी कंपनियों का सामान,इंडियन पोर्ट्स पर ही रोक दिया गया

  • चीन से भारत लाया जा रहा था एप्पल और अन्य अमेरिकी कंपनियों का सामान,इंडियन पोर्ट्स पर ही रोक दिया गया
You Are HereGadgets
Thursday, June 25, 2020-4:47 PM

गैजेट डैस्क: भारत और चीन सीमा पर हुए तनाव और भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद अब अमेरिकी कंपनियों एप्पल, डेल और सिस्को के उत्पाद चीन से भारत लाए जा रहे थे, जिन्हें इंडियन पोर्ट्स पर रोक दिया गया। रिउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिना किसी सरकारी नोटिस जारी किए इन्हें भारत लाया जा रहा था, लेकिन कस्टम ऑफिसर्स ने चीन से आने वाले कंटेनरों को पकड़ लिया है। इसके बाद उन्होंने सरकार से अतिरिक्त मंजूरी की मांग की है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह सीमा पर हुई झड़पों के बाद भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है और इसमें कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। यहीं कारण है कि चीन से आने वाले सामान को रोक दिया गया है फिर भले ही वह अमेरिकी कंपनियों का ही क्यों ना हो। चीन से कुछ भी अब भारत में लाना आसान नहीं होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News