फरवरी 2020 से हर स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 10, गूगल ने दिया निर्देश

  • फरवरी 2020 से हर स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 10, गूगल ने दिया निर्देश
You Are HereGadgets
Friday, October 11, 2019-3:53 PM

गैजेट डेस्क : गूगल ने सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा फैसला किया है। फरवरी 2020 से लॉन्च होने प्रत्येक लेटेस्ट स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी एंड्रॉइड डिवाइसिस पर पिछले वर्जन एंड्रॉइड 9.0 पाई का सपोर्ट 31 जनवरी 2020 से देना बंद कर देगी। इसका सीधा कारण है लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड 10 को सभी लेटेस्ट डिवाइसिस पर अवेलबल करवाना। 


कंपनियों को गूगल की लेनी होगी अनुमति 
 

Related image


रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल कंपनियों को अपने डिवाइसिस जैसे टैबलेट, स्मार्टफोन में अलग से सर्विसेज जोड़ने के लिए गूगल की अनुमति लेनी होगी। गूगल ने एंड्रॉइड पाने की पॉलिसी में परिवर्तन किया है। 3 सितम्बर के बाद ही यूजर्स को एंड्रॉइड 9.0 पाई और एंड्रॉइड 10 में पैरेंट कण्ट्रोल और डिजिटल वेल्बीइंग मिलेगा। हालांकि कंपनियां अलग से भी गूगल डिजिटल वेलबीइंग इनस्टॉल कर सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का डिजिटल वेल्बीइंगआपके स्मार्टफोन के उपयोग की आदतों की निगरानी करने के लिए विकसित किया गया  सॉफ्टवेयर है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News