Monday, April 30, 2018-12:11 PM
जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने पिछले साल अपने ऑनर 7X स्मार्टफोन को लांच किया था। लांच के समय कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया था। वहीं, कंपनी अाज से आधिकारिक रूप से ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम को जारी करेगी। हालांकि कंपनी इस लेटेस्ट अपडेट को अभी US में रहने वाले ऑनर 7X यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
ऑनर USA ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "हम 30 अप्रैल से ऑनर 7X में आपके लिए एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और EMUI 8.0 जारी करने के लिए उत्साहित हैं!" फीचर्स की बात करें तो इस अपडेट के साथ इसमें न्यू फ्लॉटिंग नेविगेशन डॉक, अपडेट सैटिंग मेन्यू और फोन मैनेजर, फोन गैलरी रिसाइकल बिन, सीमलेस लिंक्डइन इंटीग्रेशन, लिंक-अप 2 ब्लूटूथ डिवाइस, फेस अनलॉक फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी ओरियो अपडेट जारी करने की घोषणा करेगी।