3,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है यह टैबलेट

  • 3,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है यह टैबलेट
You Are HereGadgets
Monday, April 30, 2018-1:09 PM

जालंधरः अगर अाप कम कीमत में सस्ता टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर अापके लिए खास है। अब अाप स्वाइप के Slice 3G टैबलेट को लगभग अाधी कीमत में खरीद सकते हैं। अापको बता दें कि कंपनी ने अपने इस टैबलेट को 4,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब अाप इसे लगभग 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपए की कीमत में ई- कॉमर्स साइट स्नैपडील से खरीद सकते हैं। 

 

Swipe Slice 3G टैबलेट के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  7 इंच (1024x600 pixels)
प्रोसैसर  1.3 Ghz मीडियाटैक प्रोसेसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  4GB
माइक्रोएसडी  कार्ड  32GB 
रियर कैमरा  2MP
फ्रंट कैमरा  0.3 MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड Kitkat 4.4.2