Monday, October 30, 2017-6:58 PM
जालंधर- हाल ही में गूगल ने एंड्राइड 8.1 Oreo डेवलपर प्रीव्यू को रिलीज किया है। वहीं, अब पता चला है कि इसमें शामिल नए फीचर के तहत यूजर्स क्रोमबुक पर अपने स्मार्टफोन द्वारा भेजे गए एसएमएस संदेशों को पढ़ और भेज सकते हैं।

नए अपडेट में एक कोड को सर्च किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को activity ब्राउजर द्वारा पेश किया गया है और यह एसएमएस कनेक्ट सेटअप स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसके बाद आप क्रोमबुक पर एसएमएस रिसीव और सेंड कर सकते हैं।
बता दें कि गूगल द्वारा इस साल एंड्राइड 8.0 ओरियो को पेश किया था। इसमें कई खास व उपयोगी फीचर्स को शामिल किया गया है। एंड्राइड O में आपको पिक्चर-टू-पिक्चर, नोटिफिकेशन डॉट्स, गूगल के साथ ऑटोफिल और स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।