Monday, October 30, 2017-9:14 PM
जालंधर- जापान की लक्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस भारत में अपनी एक नई कार को लांच करने वाली है। इस कार का नाम एनएक्स300 एच है और यह भारत में 17 नवंबर को लांच होगी। हालांकि इस कार की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुअा है लेकिन माना जा रहा है कि अपनी लाइनअप में यह सबसे सस्ती हो सकती है।

इंजन
उम्मीद की जा रही है कि इस नई कार में कंपनी 2.5 लीटर का चार-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन दे सकती है जोकि 202 बीएचपी की पावर पर 213 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

फीचर्स
इसके अलावा कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.3 इंच की डिस्प्ले होगी जो नेविगेशन और मनोरंजन सिस्टम को और बेहतर ढ़ग से इस्तेमाल करने में मदद करेगी। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।