Asus के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड Oreo 8.0 अपडेट

  • Asus के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड Oreo 8.0 अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, March 28, 2018-1:10 PM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Asus ने अपने Zenfone 3 Deluxe स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड Oreo 8.0 अपडेट जारी करना शुरु कर दिया है। इस नए अपडेट को स्मार्टफोन में FOTA अपडेट के माध्यम से जारी किया गया है। आप इस अपडेट को फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन पर जाकर देख सकते हैं। अगर भी तक आपके फोन पर यह उपलब्ध नहीं है तो आपको इसे पाने में कुछ समय भी लग सकता है। 

 

स्पेसिफिकेशंसः

इस स्मार्टफोन में  5.7 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 256GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 3000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।


Latest News