सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन

  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन
You Are HereGadgets
Wednesday, March 28, 2018-1:59 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इसी साल अपने Galaxy J3 (2018) स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी दुनियाभर में Galaxy J3 (2018) लॉन्च करेगी, लेकिन यह अमेरिकी बाजार में अलग-अलग नामों के तहत बेची जाएगा। Galaxy J3 के अतिरिक्त सैमसंग Galaxy J7, J8 और J8 Plus को पेश कर सकती है।

 

अगर बात करें Galaxy J3 (2018) की तो पिछले हफ्ते यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) में सैमसंग द्वारा दायर एक पेटेंट में देखा गया था।  रिपोर्ट के अनुसार Galaxy J3 को Galaxy J3 Express Prime, Galaxy Amp Prime 3, Galaxy J3 Emerge और Galaxy J3 Prime 2 के नाम से पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं अाई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर कार्य करेगा। इसके साथ ही यह एक अफोर्डेबल कीमत पर पेश किया जाएगा। 


Latest News