2016 में लांच हुए इस स्मार्टफोन को मिलना शुरू हुआ Android Oreo अपडेट

  • 2016 में लांच हुए इस स्मार्टफोन को मिलना शुरू हुआ Android Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, September 10, 2018-3:49 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने 2016 में लांच किए अपने Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी किया है। जानकारी के मुताबिक Oreo अपडेट अलग-अलग फेस में दिया जा रहा है। फिलहाल UAE के कुछ यूजर्स को यह अपडेट मिल गया है। वहीं भारतीय यूजर्स को यह अपडेट कब मिलेगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैमसंग Galaxy J5 Prime के लिए ‘G570FXXU1CRH9’ अपडेट एंड्रॉइड वर्जन 8.0 Oreo के रूप में दे रही है।

PunjabKesariइस अपडेट का साइज 918MB है। इस अपडेट को धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा। यूजर्स को अपडेट आने के बाद नोटिफिकेशन मिल जाएगी। इसके अलावा आप सेटिंग में जाकर मैनुअली अपडेट को चेक कर सकते हैं। बता दें कि कंपनीू ने अपने इस डिवाइस को एंड्रॉइड Marshmallow ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया था।

PunjabKesariGalaxy J5 Prime

बता दें कि इसमें 5-इंच एचडी डिस्प्ले, क्वॉड-कोर Exynos SoC, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 2,400mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ड्यूल-सिम स्लॉट हैं।


Edited by:Jeevan

Latest News