22.37 की kmpl माइलेज और 10 एयरबैग्स के साथ पेश हुई Lexus ES300h

  • 22.37 की kmpl माइलेज और 10 एयरबैग्स के साथ पेश हुई Lexus ES300h
You Are HereGadgets
Tuesday, September 11, 2018-10:14 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता लेक्सस ने भारत में अपनी 7th जनरेशन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान कार ES 300h को पेश किया है। इस कार की खासियत 10 एयरबैग्स, 17 स्पीकर्स और 22.37 kmpl की माइलेज है। कंपनी ने अपनी इस नई कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 59.13 लाख रुपए रखी है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में यह कार मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, ऑडी A4, BMW 3 सीरीज और जैगुआर XE को टक्कर देगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जुलाई में इस कार को लांच किया था और अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश किया है। 
PunjabKesariलांचिंग

लेक्सस इंडिया के चेयरमैन, एन. राजा ने इस मौके पर कहा कि हम नई लेक्सस ES300h लांच करते हुए बहुत ख़ुशी महसूस कर रहे हैं। यह कार ग्राहकों को रिफाइन्मेंट लग्जरी प्रदान करती है। यह आरामदायक और ग्राहकों को पसंद आएगी

PunjabKesari
इंजन 

नई Lexus ES 300h सेडान में 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि नए 4th जनरेशन हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम होगा। यह इंजन 178PS की पावर और 221 Nm का टॉर्क देता है और यह इंजन Euro-6 पर बेस्ड है। वहीं इसकी मोटर पावर आउटपुट में 119PS की पावर और 202Nm का टॉर्क शामिल है। इसमें E-CVT ट्रांसमिशन दिए गए हैं। 

PunjabKesariसेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स के लिए कार में 10 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी-थेफ्ट सिस्टम के साथ ब्रेक-इन और टिल्ट सेंसर्स दिए गए हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News