WWDC 2020: iPhone यूजर्स को मिलेगा Car Key फीचर, फोन से ही स्टार्ट कर सकेंगे गाड़ी

  • WWDC 2020: iPhone यूजर्स को मिलेगा Car Key फीचर, फोन से ही स्टार्ट कर सकेंगे गाड़ी
You Are HereGadgets
Wednesday, June 24, 2020-4:27 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2020) में अब तक का सबसे शानदार फीचर कार-की (Car Key) पेश कर दिया है। इसके जरिए यूजर वाहन को बिना चाबी के स्टार्ट करने के साथ-साथ इसे अनलॉक भी कर पाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर के लिए वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू के साथ साझेदारी की है और इस फीचर को सबसे पहले BMW 5 series में देखा जा सकेगा।

किस तरह काम करती है वर्चुअल कार-की

वर्चुअल कार-की एक तरह की डिजिटल-की है जो डिवाइस में लगी एनएफसी चिप की मदद से काम करती है। यूजर सिर्फ अपने वाहन को iPhone के साथ टच करके इसे अनलॉक और स्टार्ट कर सकता है। खास बात यह है कि यूजर एप्पल कार-की की कॉपी बनाकर आई-मैसेज के जरिए अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ इसे शेयर भी कर सकता है।


Edited by:Hitesh

Latest News