Friday, September 18, 2020-11:31 AM
गैजेट डैस्क: भारत में कुछ ग्राहक हमेशा से ही यही शिकायत करते आए हैं कि आखिर एप्पल का भारत में कोई ऑनलाइन स्टोर क्यों नहीं है। इसी बात पर ध्यान देते हुए एप्पल अपना पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट के जरिए दी है। एप्पल के इस ऑनलाइन स्टोर में सभी प्रोडक्ट्स को उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को कस्टमर सपोर्ट भी यहीं से ही मुहैया कराई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री लोग अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर के जरिए ही कर रहे थे।
छात्रों को मिलेगी विशेष छूट
एप्पल ऑनलाइन स्टोर से आप कस्टम मैक भी खरीद सकेंगे। इसके अलावा छात्रों को प्रोडक्ट की खरीदारी पर विशेष छूट भी मिलेगी। आईपैड, मैक जैसे प्रोडक्ट पर छात्रों को छूट के साथ आसान ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी। इसके जरिए प्रोडक्ट खरीदने पर आप चाहें तो Apple Care+ सर्विस भी खरीद सकते हैं जिसकी मदद से आपके प्रोडक्ट की वारंटी को और दो साल बढ़ा दिया जाएगा। ऑनलाइन स्टोर से आप एप्पल का जो भी प्रोडक्ट खरीदेंगे उसकी डिलीवरी ब्लूडर्ट के जरिए 24 घंटों से लेकर 72 घंटों के अंदर होगी।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh