Apple अब पेश कर सकती है अपनी कार: रिपोर्ट

  • Apple अब पेश कर सकती है अपनी कार: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, July 23, 2017-5:43 PM

जालंधर- आईफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के निर्माता कंपनी एप्पल ने चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को जारी रखे हुई है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई भी खुलासा नही किया है।

apple car

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह टेक्नोलॉजी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है। इसके अलावा 'दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं।' 

वहीं एप्पल ने 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि ये केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है।


Latest News