COVID-19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए Apple ने इन जगहों पर बंद किए अपने स्टोर

  • COVID-19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए Apple ने इन जगहों पर बंद किए अपने स्टोर
You Are HereGadgets
Saturday, December 25, 2021-12:40 PM

गैजेट डेस्क: COVID-19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एप्पल ने अपने कुछ स्टोर्स को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने आठ लोकेशन्स पर अपने स्टोर्स बंद किए हैं। आपको बता दें कि एप्पल के एक स्टोर पर मौजूद 10 प्रतिशत कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है।

एप्पल ने इन लोकेशन्स पर स्टोर्स को किया बंद

  • मियामी के डेडलैंड
  • पाम बीच में मौजूद गार्डन मॉल
  • अटलांटा के लेनॉक्स स्क्वायर
  • अटलांटा के कंबरलैंड मॉल
  • ह्यूस्टन में हाईलैंड विलेज
  • ओहियो में समिट मॉल
  • न्यू हैम्पशायर की फ्रीसेंट लेन
  • मॉन्ट्रियल के सैंट-कैथरीन

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एप्पल ने हवाई, मैरीलैंड, ओहियो, ओटावा (कनाडा) और टेक्सास में भी अपने स्टोर्स बंद किए थे। कंपनी का कहना है कि वह लगातार कोविड-19 की कंडीशन को मॉनीटर कर रहे हैं और अपने ग्राहक और कर्मचारियों की सपोर्ट कर रहे हैं।  


Edited by:Hitesh

Latest News