Sunday, August 23, 2020-10:45 AM
गैजेट डैस्क: अगर आप इन दिनों Apple iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल डेज़ सेल की शुरुआत हो चुकी है जोकि 25 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान एप्पल आईफोन पर हजारों की छूट मिल रही है। ग्राहक iPhone SE (2020), iPhone XR और iPhone 11 मॉडल्स पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।
35,999 रुपये में खरीदें आईफोन SE
इस सेल में एप्पल के नए किफायती आईफोन SE के 64 जीबी मॉडल को 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल को 40,999 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 50,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि लॉन्चिंग के समय इन मॉडल्स की कीमत 42,500 रुपये, 47,800 रुपये और 58,300 रुपये रखी गई थी। इसके अलावा सेल में इन पर 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है।

35,999 रुपये में आईफोन XR
इस सेल में iPhone XR के 64 जीबी मॉडल को 45,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल को 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
आईफोन 11 पर 5 हजार की छूट
iPhone 11 स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये की छूट दी गई है जिसे कि खास तौर पर HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए लाया गया है। डिस्काउंट के बाद फोन के 64 जीबी मॉडल को 63,300 रुपये में और 128 जीबी मॉडल को 68,600 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Edited by:Hitesh