Apple Event 2025: आईफोन 17 समेत ये नए डिवाइसेज लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खासियतें

  • Apple Event 2025: आईफोन 17 समेत ये नए डिवाइसेज लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खासियतें
You Are HereGadgets
Wednesday, September 10, 2025-12:44 AM

नेशनल डेस्क: ऐप्पल ने अपने सालाना इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया है। ये सभी स्मार्टफोन नए और दमदार प्रोसेसर के साथ आए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 17 में A19 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में A19 Pro प्रोसेसर मिलेगा।

प्रो वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे और 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 6.3 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा, ऐप्पल ने Apple Watch Series 11, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra 3 भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने नए AirPods Pro 3 को भी बाजार में उतारा है।

iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होती है।

LIVE:

iPhone 17 सीरीज की ग्लोबल कीमतें जारी कर दी गई हैं:

  • iPhone 17 की कीमत: 799 डॉलर
  • iPhone Air की कीमत: 999 डॉलर
  • iPhone 17 Pro की कीमत: 1099 डॉलर
  • iPhone 17 Pro Max की कीमत: 1199 डॉलर

iPhone 17 Pro सीरीज में मिलेगा सबसे दमदार प्रोसेसर
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में दमदार A19 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है।

iPhone 17 Pro/Pro Max- तीन कैमरे लेकिन कंपनी का दावा ये 8 लेंसेज के बराबर
Apple का दावा है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro में दिए गए 3 कैमरे 8 प्रो लेंसेज के बराबर हैंय़ कॉन्टेंट क्रिएटर्स और स्ट्रीमर्स के लिए इसमें Genlock दिया गया है जिससे एडिटिंग बेहतर हो सकेगा।

PunjabKesari

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max कैमरा
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। रियर में तीनों कैमरे 48 मेगापिक्सल के हैं। सभी फ्यूजन कैमरे हैं।

iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट
iPhone 17 Pro पिछले बार के मुकाबले 40% फास्ट होगा। कंपनी ने कहा है कि इसमें LLM भी चला सकते हैं। गेमिंग और हार्ड कोर ग्राफिक्स यूज में ये फोन स्लो नहीं होगा। कंपनी ने बैक पैनल सेरेमिक शील्ड यूज किया है। कंपनी ने कहा है कि पिछले वेरिएंट के मुकाबले ये काफी ड्यूरेबल होगा।

iPhone 17 Pro बदल गया कैमरा मॉड्यूल
डिजाइन लीक फिर से सच हो गए। iPhone 17 Pro को लेकर जितने भी लीक थे वो सच निकले। डिजाइन ठीक वैसा ही जैसा लीक्स में देखे थे। कैमरा मॉड्यूल को चेंज कर दिया गया है।

PunjabKesari

नए डिजाइन के साथ पेश हुआ iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro को नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने iPhone 11 Pro सीरीज के बाद पहली बार अपने प्रो मॉडल के डिजाइन में बदलाव किया है।

iPhone Air में नहीं लगेगा फिजिकल सिम
iPhone Air में आप फिजिकल सिम कार्ड नहीं लगा सकेंगे। इसे दुनिया भर में सिर्फ ई सिम वेरिएंट में ही बेचा जाएगा। यानी अगर आप ये फोन खरीदते हैं तो आपको ई सिम ऐक्टिवेट करवाना होगा। कंपनी ने कहा है कि पतला होने के बावजूद इसके साथ ऑल डे बैटरी लाइफ मिलेगी।

iPhone Air में Apple का इनहाउस मॉडम
इस बार कंपनी iPhne Air ने C1x मॉडम दिया है। कंपनी ने कहा है कि ये अब तक का सबसे पावर इफिशिएंट मॉडल है। देखना दिलचस्प होगा कि ये कितना बैटरी बैकअप देता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि सिंगल कैमरा काफी पावरफुल है और इसमें मशीन लर्निंग का यूज किया है। इसे कंपनी फ्यूजन कैमरा कह रही है। इसमें ऐपल डिजाइन सेंसर शिफ्ट भी दिया गया है। ये 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें कंप्यूटेशनल फोटॉग्रफी को लेकर भी काफी एडवांस्मेंट्स किए गए हैं।

iPhone Air में A19 Pro चिपसेट
Apple iPhone Air में सिंगल कैमरा दिया गया है। हालांकि सैमसंग ने पहले ही मार्केट में इतना पतला फोन लॉन्च कर दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि iPhone Air को लोग कितना पसंद करते हैं। इसे कंपनी ने चार कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। iPhone Air में कंपनी ने A19 Pro चिपसेट दिया है जो बेहद पावरफुल है। इसमें 6 कोर CPU दिया गया है इसमे 2 परफॉर्मेंस कोर हैं। इसमें 5 कोर GPU दिया गया है। इसे कंपनी ने अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर भी बता दिया है।

PunjabKesari

iPhone 17 Air Launch: अब तक का सबसे पतला iPhone
सारे लीक्स सच हुए. Apple ने अपना पतला और लाइट वेट स्मार्टफोन iPhone 17 Air लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि ये पतला होने के बावजूद भी काफी ड्यूरेबल है।

iPhone 17 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
iPhone 17 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 2X का ऑप्टिकल जूम दिया गया है। पिछले वर्जन के मुकाबले कैमरा ज्यादा बेहतर है। कंपनी ने कहा है कि इसमें Center Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिछले बार के मुताबले सेल्फी कैमरा सेंसर डबल से भी ज्यादा बड़ा है जो ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा और बेटर पिक्चर क्वॉलिटी देगा।

iPhone 17 Series में क्या होगा खास?
इस बार कंपनी अपना Plus मॉडल नहीं उतारेगी। इसकी जगह एप्पल iPhone 17 Air को पेश करेगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। iPhone 17 और iPhone 17 Air के अलावा कंपनी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी पेश करेगी। iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही होगा। वहीं, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air एक जैसे डिजाइन के साथ आ सकते हैं।

PunjabKesari

iPhone 17 में A19 चिपसेट दिया गया है
iPhone 17 में कंपनी ने A19 चिपसेट दिया है जो 3nm पर बना है। इसमें 6 कोर सीपीयू है जो कंपनी के मुताबिक ज्यादा बेहतर है। इसके अलावा इसमें 5 कोर GPU दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इसमें यूजर्स हेवी ग्राफिक्स वाले गेमिंग भी चला सकेंगे। पिछले बारे के मुकाबले ये काफी फास्ट होगा ऐसा कंपनी ने कहा है।

iPhone 17 सीरीज हुई पेश, लॉन्च हुए 4 नए मॉडल
iPhone 17 सीरीज पेश हो गई है। एप्पल की यह नई सीरीज 4 नए मॉडल के साथ आती है। एप्पल iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल आए iPhone 16 की तरह है। इसे 5 नए कलर में पेश किया गया है।

Apple Watch Ultra 3 हुई लॉन्च
Apple Watch Ultra 3 को भी कंपनी ने नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है। कंपनी केस साइज को बदलने बिना ही स्क्रीन साइज को बढ़ाया है। यानी आपको बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसमें Workout Buddy मिलेगा। वॉच सैटेलाइज कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

Apple Watch Ultra 3 लॉन्च
Apple Watch Ultra 3 लॉन्च कर दी गई है. इस बार स्क्रीन एरिया को बढ़ा दिया गया है और ऑलवेज ऑन मोड में भी फास्ट रिफ्रेश दिया गया है। डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। देखने में पिछले वर्जन जैसी ही है ये घड़ी।

PunjabKesari

Apple Watch SE का नया वेरिएंट लॉन्च
Apple Watch SE भी लॉन्च हो चुकी है। ये नॉर्मल ऐपल वॉच के मुकाबले सस्ती होती है और कुछ फीचर्स कम होते हैं। इसमें Sleep Apnea और Sleep Score का फीचर दिया गया है जो इसे एक हेल्थ गैजेट की ही कैटिगरी में रखता है। इस बार Apple Watch SE में फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है। इसे स्टारलाइट और मिडनाइट वेरिएंट में पेश किया गया है. ये हैं इसके तमाम नए फीचर्स।

Apple Watch SE 3 में कंपनी ने दिए दमदार फीचर्स
Apple Watch SE का नया वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में पावरफुल प्रोसेसर के साथ ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलेगा। कंपनी इस वॉच के जरिए बजट यूजर्स को टार्गेट कर रही है, जो पहली बार ऐपल वॉच खरीदना चाहते हैं। इसमें आपको स्लीप स्कोर और दूसरे फीचर्स मिलेंगे। सिंगल चार्ज में आप इस वॉच को 18 घंटे इस्तेमाल कर पाएंगे और इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।

Apple Watch Series 11 में मिलेंगे दमदार फीचर्स
Apple Watch Series 11 में 5G मॉडम दिया गया है। ये वॉच बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें भी आपको Liquid Glass डिजाइन मिलेगा। इसमें हार्ट रेट, मेंटल हेल्थ समेत कई हेल्थ फीचर्स मिलेंगे।  Apple Watch Series 11 चार कलर ऑप्शन में आएगी।

Apple Watch में पहले से दो गुना ज्यादा मजबूत!
Apple Watch Series 11 पहले से ज्यादा मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन और ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। इस बार नेटवर्क पर भी काम किया गया है। यह नए WatchOS वर्जन पर चलते हैं। इस बार हार्ट हेल्थ और स्लीप टेक्नोलॉजी में भी बदलाव किए गए हैं। इस साल हाइपरटेंशन को भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स का ब्लड प्रेशर भी बताएगा। इसमें यूजर्स को हाई या लो प्रेशर होने पर यूजर्स को अलर्ट किया जाएगा।

PunjabKesari

Apple Watch का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल हुआ अनाउंस
शुरू हुई Apple Watch की अगली पीढ़ी के लॉन्च की प्रेजेंटेशन। इस साल कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं। टिम ने शुरुआत लोगों के टेस्टिमोनियल्स से की है, जहां लोग बता रहे हैं कि उनके ऐप्पल वॉच ने कैसे उनकी फिटनेस में मदद की और उनकी जान भी बचाई।

AirPods 3 Pro से होगी फिटनेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग
Apple ने इस बार Apple AirPods Pro में हार्ट रेट मॉनिटर दिया है। वर्कआउट मोड भी है जो आपके वर्कआउट को खुद से डिटेक्ट कर लेगा। यानी इस बार कंपनी ने वॉच के अलावा AirPods Pro में भी फिटनेस फीचर दिया है।

AirPods 3 में मिलेगा कंप्यूटेशनल ऑडियो क्वॉलिटी
पिछले वर्जन के मुकाबले इस बार ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन में बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया के किसी भी In ear buds में दिया जाने वाला बेस्ट ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन दिया गया है. इसमें Apple Intelligence के साथ लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी दिया गया है। किसी भी लैंग्वेज को जेस्चर के जरिए लाइव ट्रांसलेट किया जा सकता है।

PunjabKesari

AirPods Pro की नई जेनरेशन पेश
एप्पल इवेंट में कंपनी ने AirPods Pro 3 पेश किया है। इस नई एयर पॉड्स सीरीज में स्पैटियल म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें पिछली जेनरेशन के मुकाबले दो गुना बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा।

iPhone 17 सीरीज की उल्टी गिनती शुरू
iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। महज कुछ मिनटों में एप्पल सीईओ टिम कुक एप्पल इवेंट का कीनोट शेयर करेंगे। नई आईफोन 17 सीरीज में पिछले साल के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari

iPhone 17 सीरीज भारत में कब होगी उपलब्ध?

Apple के नॉर्मल शेड्यूल को देखा जाए तो 12 सितंबर से प्री ऑर्डर शुरू हो सकता है। 19 सितंबर से iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने के पूरे चांसेस हैं। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था। कुछ ही देर में जब iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी उसके बाद तुरंत हम आपको कीमत और सेल डेट के बारे में भी बताएंगे।


Edited by:Parveen Kumar

Latest News