Siri वॉयस असिस्टेंट को लेकर एप्पल पर मुकदमा दर्ज

  • Siri वॉयस असिस्टेंट को लेकर एप्पल पर मुकदमा दर्ज
You Are HereGadgets
Sunday, March 11, 2018-6:06 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एप्पल के विरुद्व गैर-पेशेवर एंटीटी पोर्टल कम्यूनिकेशंस ने एक मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे में एप्पल पर ऑर्टिफिशियल वॉयस असिस्टेंट क्वेरी सिस्टम्स से संबंधित तीन पेटेंटों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। वहीं पोर्टल कम्युनिकेशंस की शिकायत में सभी आईफोन और आईपैड मॉडलों समेत मैक कम्यूटर्स को शामिल किया गया है. जो 2009 के बाद बने हैं। इसके साथ ही ऑईपॉड टच, एप्पल वॉच सीरीज 3, चौथी पीढ़ी के एप्पल टीवी, एप्पल टीवी 4के और होमपैड को शामिल किया गया है।


जानकारी के मुताबिक पूर्वी टेक्सास कोर्ट में दायर मुकदमे में पोर्टल कम्युनिकेशंस ने कहा कि इससे जुड़ी तीन पेटेंट्स की खोज द इंटेलेक्सन समूह के सीईओ (टेक्नीकल सॉल्यूशन) डेव बर्नाड ने की थी। इसी तकनीक का इस्तेमाल एपल 'सिरी' वर्चुअल असिस्टेंट में करती है। बता दें कि एप्पल ने सिरी को 2010 में खरीदा था और इसे अपने उत्पादों के हार्डवेयर में इंटिग्रेट किया था। सबसे पहले इसका इस्तेमाल 2011 में आईफोन 4s में किया गया था। 


Latest News