Sunday, March 11, 2018-6:42 PM
जालंधर- स्मार्टफोन कम्पनी हुवावे ने थाईलैंड में अपनी एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Y9 (2018) है और इसकी खासियत फोन के बैक और फ्रंट में दिया गया ड्यूल कैमरा है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन की बिक्री दूसरे देशों में भी शुरु हो सकती है।

कीमत
Y9 (2018) की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 200 Euros (लगभग 16,000 रुपए) के करीब हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei Y9 (2018) में डिस्पले 5.93-इंच, प्रोसेसर 2.36GHz का ऑक्टा-कोर, रैम 3GB, इंटरनल मेमोरी 32GB, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, ड्यूल सिम सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और बैटरी 4,000mAh की है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे, वहीं फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं।