एप्पल ने किया बड़ा खुलासा, 140 करोड़ हैं कम्पनी की एक्टिव डिवाइसिस

  • एप्पल ने किया बड़ा खुलासा, 140 करोड़ हैं कम्पनी की एक्टिव डिवाइसिस
You Are HereGadgets
Wednesday, January 30, 2019-12:51 PM

गैजेट डेस्कः अमेरिका के टेक जॉयंट एप्पल ने कहा है कि उसके एक्टिव डिवाइसिस 140 करोड़ हैं। जबकि कंपनी के आईफोन की बिक्री में 15 पर्सेंट की गिरावट आई है, फिर भी 140 करोड़ डिवाइसेस का होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कंपनी के ये डिवाइसेस आईफोन, मैक, आईपैड, एप्पल टीवी, आईपॉड और एप्पल वॉच में हैं। इनमें से 90 करोड़ के करीब आईफोन में ही हैं। 

PunjabKesari

लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स
एप्पल ने कहा है कि आईफोन की सेल में गिरावट से उसके रेवेन्यू में कमी आई है, लेकिन एप्पल लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स को लेकर चलता है और उसकी स्ट्रेंथ काफी है। 

2016 में एक्टिव डिवाइसेस थीं 100 करोड़ 
एप्पल ने कहा कि 2016 में उसके एक्टिव डिवाइसेस 100 करोड़ की संख्या पार कर चुके थे और 2018 में ये 100 करोड़ 30 लाख हो गए थे। जहां तक गूगल की बात है, एंड्रॉइड पर 2017 में हर महीने उसके एक्टिव डिवाइसेस 2 सौ करोड़ थे।

PunjabKesari

सर्विसेस पर फोकस है एप्पल का
एप्पल अब iCloud storage, एप्प, एप्पल म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को बढ़ाने पर जोर दे रही है।  


Edited by:Jeevan

Latest News