एप्पल ने रखा 13 नए इमोजी का प्रस्ताव, विशेष व्यक्तियों के लिए खास होंगे ये इमोजी

  • एप्पल ने रखा 13 नए इमोजी का प्रस्ताव, विशेष व्यक्तियों के लिए खास होंगे ये इमोजी
You Are HereGadgets
Tuesday, March 27, 2018-2:00 PM

जालंधर : अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल ने विशेष व्यक्तियों के लिए 13 नए इमोजी का प्रस्ताव रखा है। एप्पल ने बताया है कि दुनिया में 7 में से एक वयक्ति में किसी न किसी प्रकार की असमर्थता पाई जाती है फिर चाहे वह नजऱ की समस्या हो, सुनने की समस्या या फिर शारीरिक कौशल की कमी। इन्ही बातों पर ध्यान देते हुए कम्पनी ने विशेष व्यक्तियों द्वारा अपने भाव को आसानी से व्यक्त करने नए इमोजी को शामिल करने का निवेदन किया है। 


इस तरह के मिलेंगे इमोजी
इन इमोजीज में व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति, रास्ता दिखाने वाला गाईड डोग, रोबोटिक आर्म व कान में लगी हीयरिंग डिवाइस को दिखाया गया है। एप्पल ने कहा है कि इमोजी वार्तालाप करने का बेहतरीन साधन हैं और हम सभी यूजर्स को उनकी जरूरत के मुताबिक बेहतर एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं। अब यूनिकोड टैक्नीकल कमेटी द्वारा एप्पल के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी।
 


Latest News