एप्पल ने अपने एप स्टोर से हटाए 25,000 खतरनाक एप्स

  • एप्पल ने अपने एप स्टोर से हटाए 25,000 खतरनाक एप्स
You Are HereGadgets
Tuesday, August 21, 2018-11:14 AM

नई दिल्ली: अमरीकी टैक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल ने एप स्टोर से लगभग 25,000 एप्स हटा लिए हैं। दी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने अपने एप प्लेटफॉर्म चीन के एप स्टोर से अपने टोटल एप्स का लगभग 1.4 प्रतिशत एप्स हटा लिए हैं। हालांकि यह सिर्फ चीन में हुआ है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी ने अवैध एप्स के खिलाफ कदम उठाया है जो फर्जी गैंबलिंग और लॉटरी टिकट्स बेचने का दावा करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक जब एप्पल के प्रवक्ता से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने न ही इसके बारे कुछ कहा और न ही ऐसा होने से मना किया है।

एप्पल की एक स्टेटमैंट के मुताबिक लिंग एप्स चीन के एप स्टोर में अवैध हैं और इसलिए कम्पनी ने पहले ही कई एप्स और डिवैल्पर्स को हटाया है जो एप स्टोर पर अवैध गैंबलिंग एप अपलोड कर रहे थे। कम्पनी ने कहा कि वह ऐसे एप्स को हटाने और रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि हाल ही में एप्पल पर चीन की सरकारी पब्लिकेशन्स ने अपने एप स्टोर पर अवैध एप को इजाजत देने का आरोप लगाया है। पिछले साल भी एप्पल ने चीन के अपने एप स्टोर से लगभग 700 वर्चुअल प्राइवेट नैटवर्क सर्विस एप्स को हटाया था। 


Edited by:jyoti choudhary

Latest News