WWDC 2020: एप्पल ने अपने प्लान का जिक्र कर व्हाट्सएप्प की बढ़ा दी टेंशन

  • WWDC 2020: एप्पल ने अपने प्लान का जिक्र कर व्हाट्सएप्प की बढ़ा दी टेंशन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 23, 2020-11:21 AM

गैजेट डैस्क: Apple ने अपनी सालाना होने वाली डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि यह इवेंट 22 जून से शुरू हो गया है जोकि 26 जून तक चलेगा। इस इवेंट में एप्पल ने अपने imessage का जिक्र कर व्हाट्सएप्प की टेंशन बढ़ा दी है। एप्पल ने अपने imessage एप्प में कई बदलाव किए हैं और बताया है कि यह इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स को अब कड़ी टक्कर देने का दम रखती है। Messages को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की गई है और अब यूजर्स को इसमें ग्रुप चैटिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।

इसमें Mentions फीचर भी अब ऑफर किया जाएगा और इसके लिए आपको '@' का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। अब एप्पल यूजर मेसेजेस चैटिंग के दौरान कन्वर्सेशन को पिन भी कर सकेंगे। यह उस कॉन्टैक्ट को सबसे ऊपर रखेगा जिससे यूजर सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं। एप्पल ने अपडेट में मेसेजेस के लिए memojis को भी बेहतर करने की कोशिश की है।


Edited by:Hitesh

Latest News