एप्पल लाएगी नया कमाल का फीचर, एप इंस्टाल करने से पहले यूजर कर सकेंगे ट्राई

  • एप्पल लाएगी नया कमाल का फीचर, एप इंस्टाल करने से पहले यूजर कर सकेंगे ट्राई
You Are HereGadgets
Friday, April 10, 2020-3:21 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल इन दिनों अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन iOS 14 को डिवेलप करने में लगी हुई है। इस नए वर्जन में कम्पनी एक कमाल का फीचर शामिल करेगी जिससे यूजर्स एप को इंस्टाल करने से पहले उसे ट्राई भी कर सकेंगे। 

  • 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस समय इस खास फीचर की टैस्टिंग कर रही है। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि कम्पनी थर्ड पार्टी एप्स को इंस्टॉल करने से पहले उन्हें चलाकर देखने की सहूलियत भी यूजर्स को मुहैया करवाए।

PunjabKesari
इस नाम से आ सकता है यह फीचर
एप्स को बिना इंस्टॉल ट्राई करने के लिए यूजर को बस एक QR कोड को स्कैन करने की जरूरत होगी। यह फंक्शन नए API का हिस्सा है और इसे iOS 14 में 'Clips' नाम से उपलब्ध कराया जा सकता है। नया iOS वर्जन कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 


Edited by:Hitesh

Latest News