Friday, April 10, 2020-3:36 PM
गैजेट डैस्क: BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए धांसू ऑफर पेश कर दिया है। कम्पनी 'Bonanza' ऑफर के तहत अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस पर चार महीनें तक की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। BSNL के मौजूदा यूजर्स के लिए यह ऑफर काफी फायदे का सौदा है। इसके अलावा कम्पनी इस नए ऑफर से नए यूजर्स को भी अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश करेगी।
- फ्री सब्सक्रिप्शनबोनांजा ऑफर के तहत इस प्लान का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एक महीने की फ्री सर्विस मिलेगी। वहीं, अगर आप बीएसएनएल ब्रॉडबैंड का 24 महीने वाला फिक्स्ड सब्सक्रिप्शन लेंगे, तो आपको तीन महीने की एक्स्ट्रा सर्विस बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा 36 महीने वाले सिंगल प्लान सब्सक्रिप्शन पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज चार महीने की सर्विस कम्पनी फ्री में देगी।
Edited by:Hitesh