एप्पल ने AirPort वायरलेस राउटर्स का प्रोडक्शन किया बंद

  • एप्पल ने AirPort वायरलेस राउटर्स का प्रोडक्शन किया बंद
You Are HereGadgets
Friday, April 27, 2018-3:17 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने अधिकारिक तौर पर AirPort वायरलेस राउटर लाइनअप को बंद करने की घोषणा कर दी है। इसमें AirPort Extreme, AirPort Express और AirPort Time Capsule के दो वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने कहा हम Apple AirPort बेस स्टेशन प्रॉडक्ट्स को बंद कर रहे हैं। ये सभी प्रॉडक्ट्स Apple.com, Apple’s retail stores और Apple के ऑथराइज्ड सेलर्स पर तब तक मिलते रहेंगे जब तक इनका स्टॉक खत्म नहीं हो जाता। इन प्रॉडक्ट्स का कंपनी अब प्रॉडक्शन नहीं करेगी।

 

एप्पल ने AirPort डिवीजन को भी बंद कर दिया है और इस टीम में काम कर रहे लोगों को एप्पल टीवी, आईपैड और आईफोन पर शिफ्ट कर दिया है। वहीं एप्पल ने AirPort लाइन अप के प्रॉडक्ट को 2013 में रिफ्रेश किया गया था। जिसमें एप्पल AirPort Express को लगभग 6,600 रुपए और AirPort Extreme की कीमत 13,200 रुपए है।

 

इसके अलावा  AirPort Time Capsule के 2टीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 20,000 रुपए और 3टीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 26,500 रुपए है। बता दें कि इससे पहले नवंबर 2016 में ब्लूमबर्ग ने एयर पोर्ट लाइन बंद करने के बारे में रिपोर्ट कर दी थी।
 


Latest News