WWDC में बदलने वाला है iOS का नाम, नए iPhoneOS का होगा ऐलान

  • WWDC में बदलने वाला है iOS का नाम, नए iPhoneOS का होगा ऐलान
You Are HereGadgets
Sunday, June 21, 2020-3:04 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल का इस साल का सबसे बड़ा इवेंट WWDC 2020 इसी महीने 22 जून से शुरू होने जा रहा है। कंपनी ने इस इवेंट से जुड़ी कुछ जानकारी सार्वजनिक की है जिसमें बताया गया है कि WWDC 2020 इवेंट अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा। इसमें पूरी दुनिया की एप्पल कम्यूनिटी को एक साथ लाया जाएगा और इस दौरान 23 मिलीयन (लगभग 2 करोड़ 30 लाख) लोग इस इवेंट में वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन जुड़ेगे। यह इवेंट 22 जून से 26 जून तक चलेगा।

खबर है कि एप्पल आईफोन और अपने टैब के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS का नाम बदलने वाली है। एप्पल के iOS का नया नाम iPhoneOS हो सकता है, वहीं आईपैड के OS को iPadOs कहा जाएगा। एप्पल हर साल WWDC में नए iOS की घोषणा करती है लेकिन इस बार एप्पल अपने OS समेत कई चीजों की रि-ब्रांडिंग करने वाली है।


Edited by:Hitesh

Latest News