एप्पल iOS को पीछे छोड KaiOS बना देश का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

  • एप्पल iOS को पीछे छोड KaiOS बना देश का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
You Are HereGadgets
Tuesday, May 8, 2018-2:18 PM

जालंधरः  टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के जियोफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS भारत में दूसरा सबसे बडा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है। एप्पल iOS को पछाड़ते हुए KaiOS ने भारत में मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में दूसरा नंबर हासिल कर लिया है। DeviceAtlas की स्टडी के मुताबिक, KaiOS का मार्केट शेयर 15% हो गया है। वहीं, पहले नंबर पर काबिज एंड्रॉयड का मार्केट शेयर 71% और तीसरे नंबर पर iOS का मार्केट शेयर 9.6% पर है।

 

इसके अलावा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले नंबर पर था, लेकिन अब उसका भी मार्केट शेयर 80% से नीचे है। वहीं, देश में जियोफोन की डिमांड के चलते KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम की ग्रोथ लगातार बढ रही है। 4जी कनैक्टिविटी से लैस जियोफोन की कीमत कंपनी ने 1500 रुपए रखी है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पिछले साल लांच हुए जियोफोन के बाद इसे मार्केट में काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। जियोफोन को खरीदने पर निश्चित सीमा बीतने पर कंपनी अापका 1500 रुपए रिफंड भी कर रही है। जियो ने फीचर फोन मार्केट में 35.8% मार्केट शेयर हासिल कर लिए है। 


Latest News