एप्पल ने किया मैप्स एप्प में बड़ा बदलाव, गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • एप्पल ने किया मैप्स एप्प में बड़ा बदलाव, गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर
You Are HereGadgets
Monday, November 5, 2018-10:37 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल व गूगल को टैक्नोलॉजी की दुनिया में एक दूसरे का कॉम्पिटिटर माना गया है। दुनिया भर में सफर के दौरान रास्ते की जानकारी का पता लगाने के लिए लोग गूगल मैप्स व एप्पल मैप्स का उपयोग करते हैं। एप्पल ने कुछ बेहतर करने के लक्ष्य को लेकर अब अपनी मैप्स एप्प में ऐसे फीचर को शामिल किया है जो अब गूगल मैप्स को कड़ी टक्कर देगा। 

PunjabKesari

डिटेल में मिलेगी लोकेशन की जानकारी

एप्पल की मैप्स डिविज़न में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी जस्टिन ओ बिरने (Justin O'Beirne) ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि एप्पल मैप्स अब गूगल मैप्स से ज्यादा जानकारी को मुहेया करवाएगा। यह सिर्फ रास्तों को ही नहीं बल्कि इमारतों की बनावट की भी जानकारी को शो करेगा।

  • जस्टिन ने GIF इमेज के जरिए उदाहरण देते हुए बताया कि जिन इलाकों में पहले हरियाली दिखती नहीं थी वे अब हरियाली से भरपूर दिखेंगे और ज्यादा क्लियर नज़र आएंगे। वहीं अब छोटे शहरी इलाकों को भी पूरी तरह से साफ-साफ देखा जा सकेगा।

Edited by:Hitesh

Latest News