Google को टक्कर देने की तैयारी में Apple, लॉन्च करेगी अपना सर्च इंजन!

  • Google को टक्कर देने की तैयारी में Apple, लॉन्च करेगी अपना सर्च इंजन!
You Are HereGadgets
Saturday, August 29, 2020-12:34 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल खुद का सर्च इंजन तैयार कर रही है जिसे कंपनी जल्द ही गूगल को टक्कर देने के लिए लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी iOS 14 के बीटा वर्जन से सामने आई है। आपको बता दें कि एप्पल गूगल सर्च को अपनी डिवाइस में डिफॉल्ट रूप से देने के लिए लाखों डॉलर्स खर्च करती है।

Coywolf की रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल खुद के सर्च इंजन पर काम कर रही है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और  नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) की सपोर्ट भी मिलेगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iOS 14 और iPadOS 14 बीटा वर्जन में कंपनी गूगल सर्च को नहीं देगी।

शुरु में एप्पल के सर्च इंजन में जॉब सर्च और स्पॉटलाइट सर्च जैसी ऑप्शन्स मिलेंगी। यह इंजन पूरी तरह से प्राइवेट होगा और आपको आईओएस कॉन्टेक्ट्स, डॉक्युमेंट, ईमेल, इवेंट्स, फाइल, मैसेज और नोट्स आदि के आधार पर रिजल्ट शो करेगा। फिलहाल एप्पल ने आधिकारिक तौर पर सर्च इंजन को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News