Apple One सर्विस हुई भारत में लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

  • Apple One सर्विस हुई भारत में लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ
You Are HereGadgets
Saturday, October 31, 2020-4:29 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल कंपनी ने भारत में अपनी नई Apple One सर्विस को लॉन्च कर दिया है। यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है जिसके तहत आपको एप्पल म्यूजिक, एप्पल TV+, एप्पल आर्केड और iCloud स्टोरेज जैसी सेवाएं मिलती हैं। एप्पल वन को निजी और फैमिली दो प्लान्स कीऑप्शन के साथ लाया गया है।

निजी पैक की कीमत 195 रुपये प्रति महीना है, जबकि फैमिली पैक की कीमत 365 रुपये प्रति महीना रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 195 रुपये वाले प्लान में आपको एप्पल म्यूजिक, एप्पल TV+, एप्पल आर्केड और iCloud की 50 जीबी स्टोरेज मिलेगी, वहीं 395 रुपये वाले फैमिली पैक में एप्पल म्यूजिक, एप्पल TV+, एप्पल आर्केड और iCloud की 200 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फैमिली पैक में आप छह लोगों के साथ आईडी शेयर कर सकेंगे।

Apple One के लिए कैसे करें साइनअप

  • इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको एप्प स्टोर में जाना होगा और इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • अब सब्सक्रिप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Try it now और फिर Get Apple One का विकल्प मिलेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी आपको एक महीने की सेवा फ्री में दे रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News