Monday, February 4, 2019-11:59 AM
गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एप्पल के अपकमिंग Macbook को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है और इसमें बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले मैकबुक्स को ग्लास की-बोर्ड के साथ लांच कर सकती है। यानी कंपनी ऐसे कीबोर्ड्स बनाने जा रही है जिनमें डस्ट की कोई समस्या पेश नहीं आ गई। ट्रडिशनल कीबोर्ड्स की तुलना में ग्लास की बोर्ड्स का ट्रेवल टाइम कम होगा। जानते हैं इसके बारे में...
बताया जा रहा है कि एप्पल के स्मार्ट कीबोर्ड में सिंगल क्लॉथ टेक्स्टचर मौजूद था जबकि नए कीबोर्ड में ग्लास कोटिंग दी जाएगी। यह डिजाइन सिर्फ कीज तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि टचपैड में भी ग्लास कोटिंग दी जा सकती है। माना जा रहा है कि एप्पल के ग्लास कीबोर्ड को मार्केट में पहुंचने पर काफी समय लगेगा।
2020 में पावरफुल कैमरे के साथ आएंगे आईफोन
इसके अलावा बताया जा रहा है कि कंपनी साल 2020 में ज्यादा पावरफुल कैमरे के साथ iPhones लांच करेगी। ये रियर फेसिंग कैमरा अपने आस पास के वातावरण को स्कैन करके 3 डाइमेंसनल रिकंस्ट्रक्शन कर सकेंगे। यह फीचर डिवाइस से 15 फीट की दूरी तक काम करेगा। इस फीचर के जरिए एपल अपने फेस आईडी रिकग्निशन को और बेहतर बना सकेगा।
Edited by:Jeevan