सैमसंग और शाओमी को पीछे छोड़ते हुए यह बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

  • सैमसंग और शाओमी को पीछे छोड़ते हुए यह बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड
You Are HereGadgets
Thursday, January 20, 2022-1:30 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने सैमसंग और शाओमी को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी का ताज दोबारा से हासिल कर लिया है। दरअसल साल 2021 की चौथी तिमाही (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) में एप्पल ने बिक्री के मामले में अन्य सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

मार्केट एनालिस्ट की मानें, तो आईफोन 13 ने एप्पल को फिर से पहले नंबर पर ला दिया है। iPhone 13 सीरीज़ को दुनियाभर में बेहद पसंद किया जा रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक 22 फीसदी वर्ल्ड वाइड शिपमेंट के साथ एप्पल नंबर 1 प्लेयर बन कर उभरा है, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले शिपमेंट में सिर्फ 1 फीसदी का ही इजाफा दर्ज किया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News