इंतजार खत्मः एप्पल ने किया iPhone 13 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें इसके दमदार फीचर्स

  • इंतजार खत्मः एप्पल ने किया iPhone 13 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें इसके दमदार फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, September 8, 2021-1:23 PM

टेक डेस्कः आखिरकार एप्पल आईफोन 13 की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया। इसी के साथ आइफोन 13 की लॉन्चिंग की अफवाहों और कयासों का दौर खत्म हो गया। एप्पल की तरफ से एक ऑफिशियल बयान जारी करके आइफोन13 सीरीज की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है, जिसके मुताबिक आईफोन 13 को आगामी 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बार चार नए आईफोन देखने को मिलेंगे। एप्पल के इस साल के मेगा इवेंट को California Streaming नाम दिया गया है। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com वेबसाइट पर होगी। लॉन्चिंग इवेंट लोकल समय सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा। कंपनी इसे एप्पल पार्क से लाइव टेलीकास्ट करेगी जिसे कंपनी की वेसाइट पर देखा जा सकेगा। 

 

iPhone 13 सीरीज
iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। iphone 13 मिनी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि iphone 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलने की संभावना है। वहीं iPhone 13 Pro को 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि iphone 13 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। 

Apple Watch Series 7 को भी किया जा सकता है लॉन्च 
एप्पल के इस इवेंट में आईफोन 13 सीरीज सहित Apple Watch Series 7 भी लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि कंपनी आईफोन के साथ ही ऐपल वॉच भी लॉन्च करती है। iPhone 13 सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स हमने आपको बताया है। मसलन, क्या फीचर होंगे और डिजाइन कैसा होगा। इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बहरहाल अब 14 सितंबर को साफ हो जाएगा कि इस बार iPhone 13 के साथ कंपनी क्या नया कर रही है। या फिर पिछली बार की तरह पुराने ढर्रे पर चलते हुए कंपनी अपने फैंस को निराश करने वाली है।

 


Edited by:Pardeep

Latest News