माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध हुई एप्पल की iTunes एप्प

  • माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध हुई एप्पल की iTunes एप्प
You Are HereGadgets
Friday, April 27, 2018-2:44 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने विंडोज पीसी के यूजर्स के लिए iTunes एप्प को जारी कर दिया है। यानी iTunes एप्प अब माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध हो गई है। अगर आप विंडोज 10 का इस्तेमाल करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि iTunes एप्प की मदद से अाप iPhone या iPad के डाटा को अासानी से पीसी में ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

वहीं अगर आप विंडोज यूजर्स हैं और आप विंडोज पीसी पर एप्पल म्यूजिक का पेड सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल करते हैं तो एप्पल iTunes के लिए भी जरुरी होगा। हांलाकि एप्पल iTunes विंडोज पीसी पर काफी स्लो है। दूसरी तरफ अभी यह एप्प केवल विंडोज 10 डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी।

 

बता दें कि इससे पहले विंडोज पर iTunes डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउजर से एप्पल वेबसाइट पर जाना होता था और इंस्टॉलर फाइल को सीधे डाउनलोड करना होता था। 


Latest News